VIDEO : हादसे में जिंदा जल गया डंपर चालक
थाना विंध्याचल के गैपुरा निवासी बब्बन बिंद 45 की मौके पर ही मौत हो गई। वह डंपर में फंसे रह गए और जिंदा जल गए। चालक की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने वाहन से निकलने की कोशिश की। आग भीषणता के चलते कोई कुछ नहीं कर सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 09:14 IST
हादसे में जिंदा जल गया डंपर चालक #SubahSamachar