शीतलहर के चलते भीतरगांव इलाके की सड़कों में सन्नाटा
बीते एक सप्ताह से लगातार जारी शीत लहर के चलते जनवरी के पहले सप्ताह में ही सड़कों में इक्का-दुक्का वाहन ही निकल रहे हैं। लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी दिनभर सूर्य दर्शन नहीं हुए। भीतरगांव साढ़ मार्ग में दिनभर इक्का-दुक्का वाहन निकलते नजर आए। पूरे दिन हाङ को चुभने वाली हवाएं चलती रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:13 IST
शीतलहर के चलते भीतरगांव इलाके की सड़कों में सन्नाटा #SubahSamachar
