Mandi: नांडी पंचायत में बारिश से छह दुकानें में घुसा मलबा, कार बही, उद्योग को भी पहुंचा नुकसान
गोहर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत नांडी में बीती रात को बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ। बारिश के कारण कटवांढ़ी नाले का जलस्तर बढ़ गया और इस कारण कट स्टोन की इकाई पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रारंभिक तौर पर उद्योग का मालिक का 25 से 30 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा छह दुकानों में भी पानी और मलबा घुसने से लाखों का नुकसान हो गया है। एक कार भी नाले के तेज बहाव में बह गई। ग्राम पंचायत नांडी के प्रधान फत्ता राम ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10:00 बजे पंचायत में जोरदार बारिश शुरू हुई जिसके कारण कटवांढ़ी नाले में बाढ़ आ गई। नाले में इतना अधिक पानी पहले कभी नहीं देखा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 09:45 IST
Mandi: नांडी पंचायत में बारिश से छह दुकानें में घुसा मलबा, कार बही, उद्योग को भी पहुंचा नुकसान #SubahSamachar