अटेली, मिर्जापुर बाछोद व नारनौल स्टेशनों पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते 18 जनवरी से चार ट्रेन रहेगी रद्द

फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड के मध्य अटेली, मिर्जापुर बाछौद व नारनौल स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन-इंटर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19621 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा 18 जनवरी से 15 फरवरी तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा 18 जनवरी से 15 फरवरी तक (29 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी और गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 18 जनवरी से 31 जनवरी तक (14 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस और गाड़ी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल 18, 23 से 26, 29 व 31 जनवरी को (07 ट्रिप) रद्द रहेगी। इस दौरान कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जिसमें गाड़ी संख्या 19604 गोड्डा-दौराई रेलसेवा जो 20, 27, तीन फरवरी व दस फरवरी को (04 ट्रिप) गोड्डा से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। वहीं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो 18 जनवरी से 15 फरवरी तक (29 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 22452 चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 18, 21, 25, 28, एक फरवरी, चार फरवरी, आठ फरवरी, 11 फरवरी व 15 फरवरी को (09 ट्रिप) चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी। वह अपने निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अटेली, मिर्जापुर बाछोद व नारनौल स्टेशनों पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते 18 जनवरी से चार ट्रेन रहेगी रद्द #SubahSamachar