हरिमंदिर साहिब परिसर में शराब पीकर पहुंचा व्यक्ति, सेवादारों ने पकड़ा

श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में बुधवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति नशे की हालत में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि युवक ने शराब पी रखी थी और कृपाण भी धारण की हुई थी। सेवादारों ने जब उसे रोका तो उसने खुद स्वीकार किया कि उसने शराब पी है और कहा कि मैं कृपाण पहनकर भी पी लेता हूं। जानकारी मुताबिक आरोपी व्यक्ति हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है। उसकी हरकतों से श्रद्धालु और सेवादारों में नाराजगी फैल गई। सेवादारों ने तुरंत उसे काबू कर लिया और एसजीपीसी सुरक्षा टीम को सौंप दिया। बाद में व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया ताकि आगे की जांच की जा सके। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें व्यक्ति को नशे में धुत अवस्था में बात करते हुए देखा जा सकता है। श्री हरमंदिर साहिब जैसे पवित्र स्थल में इस तरह की घटना ने सिख संगत में गहरा रोष पैदा कर दिया है। सेवादारों ने कहा कि इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और पवित्र स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक से पूछताछ जारी है। हरीश शर्मा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 16:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हरिमंदिर साहिब परिसर में शराब पीकर पहुंचा व्यक्ति, सेवादारों ने पकड़ा #SubahSamachar