पठानकोट में ट्रक ने दो महिलाओं को कुचला, मौत

पठानकोट में एक सनकी ट्रक चालक ने दो सगी बहनों को ट्रक से कुचल दिया। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों बहनें सुजानपुर पुलिस स्टेशन जा रही थी, तभी आरोपी चालक ने ट्रक उनपर चढ़ा दिया। दोनों महिलाओं में से एक का पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में वे दोनों पुलिस स्टेशन जा रही थीं। रास्ते में दोनों को आरोपी ट्रक चालक ने रंजिश के तहत कुचल दिया। उनकी पहचान ज्योति पत्नी राम दास निवासी गांव मैरां और नीरू बाला पत्नी काला राम निवासी खलकी जैनी के रूप में हुई है। थाना सुजानपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पठानकोट में ट्रक ने दो महिलाओं को कुचला, मौत #SubahSamachar