VIDEO : मेरठ मेडिकल में नेत्र रोग विभागाध्क्ष डाॅ लोकेश कुमार ने नोएडा में दिया व्याख्यान
लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नेत्र रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह द्वारा नोएडा में आयोजित यू पी स्टेट ऑपथललोजिक सोसायटी के आयोजित कार्यक्रम में परा-स्नातक छात्रों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए ऑपथलमैलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान में डॉ सिंह ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन में प्रयुक्त होने वाले अत्याधुनिक लैंस के बारे के बारे में जानकारी दी और इस संबन्ध में एक पेपर प्रस्तुत किया। प्रस्तुत पेपर में डॉ. सिंह ने बताया कि किस प्रकार से किस लेंस को किस प्रकार के रोगी के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:46 IST
मेरठ मेडिकल में नेत्र रोग विभागाध्क्ष डाॅ लोकेश कुमार ने नोएडा में दिया व्याख्यान #SubahSamachar