Solan: डॉ. धनीराम शांडिल बोले- मनरेगा का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण, रोजगार बढ़ाए केंद्र सरकार

मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस ने सोलन में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का रोजगार कम हो जाएगा वो भी ऐसे समय में जब मौसम पूरी तरह से बदल रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग उठाई कि मनरेगा का नाम न बदला जाए बल्कि उसमें रोजगार को बढ़ावा दिया जाए। जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष वर्माणी ने कहा कि मनरेगा में छेड़छाड़ को सहा नहीं जाएगा। कांग्रेस इसका विरोध करेगी क्योंकि यह गांव की अर्थव्यवस्था पर हमला है। इसे लेकर रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता चिल्ड्रन पार्क सोलन में भूख हड़ताल भी करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Solan: डॉ. धनीराम शांडिल बोले- मनरेगा का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण, रोजगार बढ़ाए केंद्र सरकार #SubahSamachar