सर्दियों में कुत्ते अधिक आक्रामक, भीतरगांव में एक दिन में सात को बनाया शिकार

सर्दियों के महीनों में कुत्तों के अधिक आक्रामक होने से उनके काटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। शनिवार को भीतरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्तों के काटने के सात घायल पहुंचे। जिनमें बिरसिंहपुर, सराय, गोपालपुर, पसेमा व महनीपुर से एक एक जबकि कस्बा भीतरगांव के दो लोगों को अवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। पशुधन प्रसार अधिकारी लाल प्रताप बताते हैं कि कुत्तों में मुख्य प्रजनन काल ठंड के समय होता है। इस समय कुत्तों में हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे वे अधिक चिड़चिड़े और आक्रामक हो जाते हैं। ऐसे में राह चलते लोगों को काट लेते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सर्दियों में कुत्ते अधिक आक्रामक, भीतरगांव में एक दिन में सात को बनाया शिकार #SubahSamachar