नोएडा: जागरूकता कार्यक्रम में डॉक्टर बोले- ओपीडी में आने वाले हर पांचवें मरीज में मिल रही डायबिटीज

नोएडा में युवाओं में तेजी से डायबिटीज के मामले बढ़ रहे हैं। ओपीडी में आने वाले हर पांचवें मरीज को जांच में डायबिटीज मिल रही है। डॉक्टरों का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह गलत खानपान, तनाव और लगातार कम हो रही शारीरिक गतिविधियां हैं। 14 नवंबर को मनाए जाने वाले वर्ल्ड डायबिटीज डे को लेकर बुधवार को सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए। इस दौरान सीनियर कंसल्टेंट डॉ मंजू त्यागी ने बताया कि कोविड के बाद डायबिटीज के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। कोविड से रोग प्रतिरोधक क्षमता और पैंक्रियास पर असर पड़ा है। साथ ही तनाव, असंतुलित खानपान और नींद की कमी भी बड़ी वजहें हैं। इसी को देखते हुए एक विशेष ओबेसिटी क्लिनिक शुरू किया है। यहां मरीजों को पूरी जांच, परामर्श और इलाज की सुविधा दी जाएगी, ताकि वे अपना वजन नियंत्रित रख सकें और डायबिटीज का खतरा कम कर सकें। सीनियर कंसल्टेंट डॉ प्रखर गर्ग बताते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में करीब 25 से 26 प्रतिशत लोग डायबिटीज से प्रभावित हैं। युवाओं और कामकाजी महिलाओं में भी डायबिटीज के नए मामले बढ़ रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नोएडा: जागरूकता कार्यक्रम में डॉक्टर बोले- ओपीडी में आने वाले हर पांचवें मरीज में मिल रही डायबिटीज #SubahSamachar