जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने माई ड्रीम कानपुर ग्रीन की जर्सी का अनावरण किया
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण अभियान माई ड्रीम कानपुर ग्रीन की जर्सी का अनावरण किया। अभियान के अध्यक्ष और टिंबर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री गुरुजिंदर सिंह ने बताया कि यह अभियान 2020 से चल रहा है। अब तक 50 हजार से अधिक पौधे गमले सहित वितरित किए जा चुके हैं। बुधवार को लाजपतनगर पार्क में पौधे रोपे जाएंगे। सीएम की प्रेरणा से शहर में जल्द ग्रीन रथ बनाया जाएगा जो एक फोन पर कहीं भी पहुंचकर निशुल्क पौधे और गमले वितरित करेगा। इस पर जिलाधिकारी ने इसे डायल ए ट्री नाम दिया। इस दौरान सुखासान सेवा सोसाइटी गुरुद्वारा चौक के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सम्मानित किया। मौके पर सरबजीत सिंह, राजीव सिंह, जोगिंदर सिंह बाजवा, भूपिंदर सिंह, मनदीप सिंह, तजिंदर सिंह, कुंदन शर्मा, अतहरुद्दीन, नदीम खान ,राकेश शर्मा, मनीष वसंदानी, रमेश दूसेजा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:22 IST
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने माई ड्रीम कानपुर ग्रीन की जर्सी का अनावरण किया #SubahSamachar