Chamba: आईटीआई महिला वर्ग की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सलूणी में शुरू
आईटीआई महिला वर्ग की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आईटीआई सलूणी में विधिवत रूप से शुरू हुई। जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आईटीआई छतराड़ी, सलूणी, चंबा, महिला आईटीआई चंबा, गरनोटा, भरमौर की 270 महिला प्रशिक्षु भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन समेत एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य और स्किट शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:21 IST
Chamba: आईटीआई महिला वर्ग की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सलूणी में शुरू #CityStates #Chamba #SubahSamachar