डीआईओएस बोले- अखबारों से मिलती है देश-विदेश की सूचनाएं, तैयारी करने में है सहायक; VIDEO
डायट सभागार में अमर उजाला की ओर से बृहस्पतिवार को अखबारों की उपादेयता विषय पर संवाद का आयोजन किया गया। इसमें शासन की ओर से छात्रों को अखबार पढ़वाने के लिए जारी निर्देश पर चर्चा हुई। इसमें अखबारों के महत्व पर शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि अखबारों से देश विदेश की सूचनाएं मिलती है साथ ही तैयारी करने में भी सहायक होते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:34 IST
डीआईओएस बोले- अखबारों से मिलती है देश-विदेश की सूचनाएं, तैयारी करने में है सहायक; VIDEO #SubahSamachar
