Hamirpur: 12वीं की मेरिट सूची में पाया चौथा स्थान, आईएएस अधिकारी बनेंगी दीक्षा कत्थयाल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चबूतरा की दीक्षा कत्थयाल ने 500 में से 478 अंक कुल 95.6 फीसदी अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में चौथा और जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दीक्षा कत्थयाल सपना आईएएस अधिकारी बनने का है। दीक्षा के पिता रमेश चंद चबूतरा स्कूल में ही हिंदी के प्रवक्ता जबकि माता सुनीता देवी गृहिणी है। इससे पूर्व भी दीक्षा कत्थयाल वर्ष 2023 में दसवीं कक्षा की मेरिट में आ चुकी है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर अपने माता पिता, अध्यापकों का धन्यवाद किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: 12वीं की मेरिट सूची में पाया चौथा स्थान, आईएएस अधिकारी बनेंगी दीक्षा कत्थयाल #SubahSamachar