200 साल बाद 50 दिनों में 2000 वेद मंत्रों का दंडक्रम पारायण करने वाले देवव्रत को मिला सम्मान, VIDEO
काशी के इतिहास में पहली बाद 19 साल के वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे घनपाठी ने 50 दिनों में 2000 वेदमंत्रों का दंडक्रम पारायण संपूर्ण किया। वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय में वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे घनपाठी को काशी के विद्वानों ने दंडक्रम विक्रमादित्य की उपाधि प्रदान की। शृंगेरी के शंकराचार्य की ओर से महेश रेखे को स्वर्ण कंगन और एक लाख एक हजार एक सौ 16 रुपये की दक्षिणा प्रदान की गई। नमो घाट पर मंगलवार को काशी तमिल संगमम के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवव्रत महेश रेखे घनपाठी को सम्मानित भी किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 15:41 IST
200 साल बाद 50 दिनों में 2000 वेद मंत्रों का दंडक्रम पारायण करने वाले देवव्रत को मिला सम्मान, VIDEO #SubahSamachar
