दादी राणी सती की भक्ति में देर रात तक झूमे श्रद्धालु, VIDEO
रॉबर्ट्सगंज स्थित राणी सती दादी मंदिर में मंगसीर बदी नवमी के अवसर पर दो दिवसीय श्री राणी सती दादी प्रकट्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में भव्य ज्योति प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और छप्पन भोग का आयोजन किया गया। मंदिर में आयोजित भक्ति जागरण में श्रद्धालु भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे। वाराणसी की प्रसिद्ध भजन गायिका आशा शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि सुनीता साँवरिया ने भी भजनों के माध्यम से उत्साह और भक्ति का रंग घोला। दोनों कलाकारों ने बैठह दादी सजधज के, दादी प्यारो थारो नाम, बड़ी आस लगी तुमसे, मैया जीम्हे तो आया थारे द्वार और लेकर चुनरी हाथा म… नाचो गाओ खुशी मनाओ सहित अन्य भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर रवि जालान, विनोद जालान, अशोक जालान, अनिता थरड, मीरा जालान, पूनम खेतान, विप्लव जालान, पुरुषोत्तम जालान, विमल जालान, रमेश गोयल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन दादी के जयघोष और प्रसाद वितरण के साथ किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भावभीन मन से दादी की आराधना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 19:04 IST
दादी राणी सती की भक्ति में देर रात तक झूमे श्रद्धालु, VIDEO #SubahSamachar
