VIDEO: हर तरफ घना कोहरा...सड़कें तक नहीं दिख रहीं, आगरा में ये है हाल
मौसम विज्ञान विभाग की कोहरे के येलो अलर्ट के बीच सोमवार को सुबह पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा। स्कूल जाने के लिए निकले बच्चे और उन्हें छोड़ने जा रहे अभिभावक स्कूली वाहन और पैदल व साइकिल से जा रहे लोग रेंगते हुए चले। किसी भी वाहन की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा नहीं बढ़ सकी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 08:40 IST
VIDEO: हर तरफ घना कोहरासड़कें तक नहीं दिख रहीं, आगरा में ये है हाल #SubahSamachar
