जींद के कंडेला के पास घनी धुंध बनी हादसों की वजह, दो बसों व तीन ट्रकों की आपस में टक्कर
सुबह घनी धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कंडेला गांव के पास दृश्यता बेहद कम होने से दो बसों और तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। हालांकि गनीमत रही कि रोडवेज बस और स्कूल बस में सवार सभी यात्री व बच्चे सुरक्षित रहे। हादसे में एक ट्रक चालक के घायल होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय क्षेत्र में धुंध इतनी अधिक थी कि दृश्यता 10 मीटर से भी कम रह गई थी। इसी दौरान कंडेला के पास सड़क पर पहले दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर खड़े हो गए। पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस समय पर ट्रकों को नहीं देख सकी और उनसे टकरा गई। इसके बाद सड़क पर वाहनों की भीड़ लग गई और यातायात बाधित हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:30 IST
जींद के कंडेला के पास घनी धुंध बनी हादसों की वजह, दो बसों व तीन ट्रकों की आपस में टक्कर #SubahSamachar
