फरीदकोट में छाया घना कोहरा,जनजीवन प्रभावित
फरीदकोट में सोमवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है , जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर विजिबिलिटी शून्य के करीब रही, जिससे यातायात की रफ्तार काफी धीमी हो गई। कोहरे के कारण सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन चालक हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर बेहद सावधानी से चलते नजर आए। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 08:42 IST
फरीदकोट में छाया घना कोहरा,जनजीवन प्रभावित #SubahSamachar
