VIDEO: घने कोहरे ने थामी आगरा-फिरोजाबाद हाईवे की रफ्तार, रेंगते दिखे वाहन

कुबेरपुर (आगरा)। सोमवार सुबह घने कोहरे की चादर ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी। आसमान से लेकर हाइवे और गांव की पगडंडियों तक दृश्यता बेहद कम रही। कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए, वहीं ग्रामीण इलाकों में भी हालात कुछ बेहतर नहीं रहे। दफ्तर और कामकाज के लिए निकले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कम दृश्यता के कारण चालक हेडलाइट और फॉग लाइट के सहारे सफर करते दिखे। कोहरे से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई, कई स्थानों पर हल्की टक्कर और फिसलन की घटनाएं सामने आईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: घने कोहरे ने थामी आगरा-फिरोजाबाद हाईवे की रफ्तार, रेंगते दिखे वाहन #SubahSamachar