VIDEO : छात्राओं व महिलाओं से नशे में करते हैं अश्लील हरकत, देशी शराब की दुकान हटाने की मांग
तिंदवारी के मोहल्ला प्रेमनगर मोहल्ले के 27 लोगों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर सब्जी मंडी के अंदर खुली देशी शराब की दुकान को हटाने की मांग की है। सोमवार को तिंदवारी कस्बे की छात्राएं व स्थानीय लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी के अंदर देशी शराब की दुकान खुली है। शाम के समय दुकान के आसपास शराब पीने वालों का जमावड़ा लगता है। वहां से कोचिंग जाने वाली छात्राओं को गंदी फब्तियाें का शिकार होना पड़ता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:33 IST
छात्राओं व महिलाओं से नशे में करते हैं अश्लील हरकत, देशी शराब की दुकान हटाने की मांग #SubahSamachar