गेस्ट हाउस में रुकते, दिल्ली में करते चोरी; गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन बदमाश गिरफ्तार

पश्चिम जिला पुलिस ने गेस्ट हाउस में रुककर दिल्ली के अलग अलग जगहों पर चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गुजरात और मध्य प्रदेश के रहने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घरों में चोरी करने से पहले बदमाश बाइक को चुराते थे और उसका इस्तेमाल कर घरों की रेकी करते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने तीन बाइक बरामद की है। पुलिस बदमाशों से चोरी का सामान की बरामदगी का प्रयास कर रही है। जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि हाल में पश्चिम जिला के अलग-अलग इलाकों में बंद घरों में चोरी की कई घटनाएं हुई थी। जिले के सेंधमारी निरोधक दस्ते को मामले की जांच कर बदमाशों को पकड़ने का निर्देश दिया गया था। एसीपी विजय सिंह के देखरेख में पुलिस टीम ने उन घटनास्थलों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जहां बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान पुलिस को पता चला कि चोरी करने वाले बदमाश चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने अन्य जगहों के भी फुटेज खंगाले। संदिग्धों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया। 5 दिसंबर को पुलिस को संदिग्धों के राजौरी गार्डन इलाके में आने की जानकारी मिली। पुलिस ने वहां घेराबंदी कर निगरानी बढ़ाई। पुलिस ने तीन संदिग्धों को तीन अलग-अलग बाइक के साथ रोका। जांच में तीनों बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान वडोदरा गुजरात निवासी सतनाम सिंह, भरत सिंह और बड़वानी मध्य प्रदेश निवासी अजय सिंह के रूप में हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गेस्ट हाउस में रुकते, दिल्ली में करते चोरी; गुजरात और मध्य प्रदेश के तीन बदमाश गिरफ्तार #SubahSamachar