दिल्ली: पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लाख रुपये के गहने बरामद

जल्द पैसा कमाने के लिए मोती नगर स्थित घरों में सेंधमारी करने वाले बदमाशों के एक गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने जहांगीरपुरी के रहने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत के गहने बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शहजाद और शेख जिशान के रूप में हुई है। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि 15 दिसंबर की रात मोती नगर थाना पुलिस को एक घर में सेंधमारी की शिकायत मिली। शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाश घर से सोने और चांदी के गहने की चोरी की है। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया। इलाके में चोरी के कई वारदात होने से पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। थाना प्रभारी वरुण दलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की जांच की। मुखबिरों के जरिए फुटेज में कैद बदमाशों की पहचान कर ली गई। उसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर तकनीकी निगरानी बढ़ाई। बदमाश लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। इसके बावजूद पुलिस टीम उनके मूवमेंट पर नजर रखी। 16 दिसंबर को पुलिस ने दोनों बदमाशों को सी ब्लॉक पार्क जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली: पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 लाख रुपये के गहने बरामद #SubahSamachar