दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कई किमी तक छाया रहा अंधेरा

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गजरौला से डिडौली तक अंधेरा छाया रहा। इस कारण हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समय शाम को 5.30 बजे से पहले ही सूरज छिप जाता है। 6 बजे अंधेरा हो जाता है। इस अंधेरे में वाहन चालकों को खासी परेशानी सामने आती है। हाईवे पर अंधेरा दूर करने के लिए लाइट लगी हैं। जो शाम को दिन छिपते ही जलने लगती हैं। जिससे हाईवे पर गुजरने वाले वाहन चालकों को अंधेरे के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े। मगर शुक्रवार शाम 6 बजे से शाम सात बजे तक गजरौला से लेकर डिडौली के बीच हाईवे पर जगह-जगह अंधेरा छाया रहा। बीच में कहीं-कहीं पर लाइट जल रही थीं। हाईवे पर अंधेरा होने के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वह अंधेरे में ही हाईवे से गुजरते रहे। हाईवे चौड़ीकरण कंपनी के जीएम ललित मोहन तिवारी का कहना है कि शाम को 7 से 8 बजे के बीच कभी कभार दिक्कत आ जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कई किमी तक छाया रहा अंधेरा #SubahSamachar