महराजगंज की बेटी दीपशिखा बनीं हाईस्कूल की टॉपर
हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद टाप करने वाले दीपशिखा खुशी से गदगद हैं। वह 96.66 प्रतिशत अंक पाकर जिले का मान बढ़ाईं हैं। उनकी सफलता पर स्कून प्रशासन ने खुशी का इतजार किया है। दीपशिखा ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम आठ घंटे की पढ़ाई करती थी। अगर इच्छा नहीं रहती थी तो नहीं पढ़ती थी। बोझ समझ कर कभी नहीं पढ़ी। एकाग्रचित होकर हमेशा पढ़ाई की। पिता धमेंद्र कुमार दिल्ली में पेंट पॉलिस करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:51 IST
महराजगंज की बेटी दीपशिखा बनीं हाईस्कूल की टॉपर #SubahSamachar