झज्जर में डीसी ने सुबह लिया सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था का जायजा
झज्जर के डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार सुबह झज्जर शहर की सफाई और जल निकासी व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। डीसी ने गुरुग्राम रोड , सिलानी गेट, बीकानेर चौक, आंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड एरिया, शहीद भगत सिंह चौक, नया बस स्टैंड, बाईपास , राव मंगलीराम पार्क, अग्रसेन चौक, शहीद कुलदीप चौक, बादली रोड होते हुए सब्जी मंडी एरिया ,कोर्ट परिसर, लघु सचिवालय परिसर का निरीक्षण किया। डीसी ने पार्क में लोगों से बात की और सुविधाओं की जानकारी ली। डीसी ने नगर परिषद अधिकारियों को सफाई और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के मौके पर आदेश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 07:39 IST
झज्जर में डीसी ने सुबह लिया सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था का जायजा #SubahSamachar