दालमंडी चौड़ीकरण... 35 दुकानों पर लगे लाल निशान, VIDEO
दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी द्वारा फोर्स के साथ एक दुकान की नापी कराई गई। साथ ही 35 दुकानों पर लाल निशान लगा कर चिन्हित किया गया। एक भवन से संबंधित दस्तावेज सत्यापन के लिए पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में जमा हुए। साथ ही सुबह से पीडब्ल्यूडी और वीडीए के अधिकारी चौक से नई सड़क तक मुनादी करते रहे। एक तरफ ऐसे भवन स्वामी और दुकानदार जिनका मामला कोर्ट में लंबित है या जो कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले कर बैठे हैं। अधिकारियों के पहुंचने पर वे अपने कोर्ट का आदेश दिखाते हुए दिखे और कागजात के बारे में जानकारी देते रहे। दालमंडी में वाजिद अब्बास ने बोला कि हमारा भवन 172 और 172 (A1) दो हिस्से में है और आधे भवन की रजिस्ट्री की गई है। अधिकारी आते हैं और बोलते हैं कि भवन खाली कर दो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:21 IST
दालमंडी चौड़ीकरण 35 दुकानों पर लगे लाल निशान, VIDEO #SubahSamachar
