चंडीगढ़ के स्थित टैगोर थिएटर में कल्चरल कारवां में कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में कल्चरल कारवां कार्यक्रम में अभिराज चौधरी ने सितार वादन की प्रस्तुति दी। वहीं, अभिराव ने तबले पर उनका साथ दिया। अनस फैजी कलाम पढ़ा और पद्मश्री डॉ. यश ने सैक्सोफोन इंस्ट्रूमेंट की प्रस्तुति दी। इसके बाद जुनैद सुल्तानी कव्वाली की प्रस्तुति दी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चंडीगढ़ के स्थित टैगोर थिएटर में कल्चरल कारवां में कलाकारों की शानदार प्रस्तुति #SubahSamachar