VIDEO : रोहतक में शीतला माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अव्यवस्थाओं से परेशान हुए भक्त
शीतला माता मंदिर में चैत के बुधवार को विशेष पूजन के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हालांकि, पुख्ता इंतजाम न होने के कारण श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी और अव्यवस्थाओं ने भक्तों को बेहाल कर दिया। पानी और छाया की उचित व्यवस्था न होने से लोगों को धूप में लंबा इंतजार करना पड़ा। मंदिर प्रशासन के दावों के बावजूद श्रद्धालु असुविधाओं से जूझते नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 10:48 IST
रोहतक में शीतला माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अव्यवस्थाओं से परेशान हुए भक्त #SubahSamachar