लाखों की भीड़ ने देखी काशी की देव दीपावली और लेजर शो, VIDEO
विश्व प्रसिद्ध इस आयोजन में लाखों लोगों की भीड़ गंगा और वरुणा घाटों पर उमड़ी रही। सुरक्षा के लिए प्रशासन की टीम जगह-जगह तैनात रही। लेजर शो और आतिशबाजी देख हर कोई स्तब्ध रह गया। सीएम योगी ने भी इसकी प्रशंसा की। रामनगर के घाटों पर भी विहंगम नजारा दिखा। युवाओं की टोली फोटो, वीडियो और रील बनाती नजर आई। सामनेघाट पुल से लेकर घाट की तरफ व्यंजनों की दर्जनों दुकानें लगी रहीं। घाटों पर उमड़ी भीड़ को रामनगर थाने की पुलिस सहित अन्य फोर्स संभालती नजर आई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 21:04 IST
लाखों की भीड़ ने देखी काशी की देव दीपावली और लेजर शो, VIDEO #SubahSamachar
