गौ तस्करों के हौसले बुलंद, गौशाला में घुस गए; VIDEO
आजमगढ़ के अजमतगढ़ विकासखंड स्थित पारनकुंडा गौशाला में बीती रात करीब 12 बजे गौ तस्करों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। तस्कर पिकअप वाहन के जरिए गौशाला परिसर में घुसे और गौवंश को ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान मऊ जनपद की पुलिस को घटना की सूचना मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 13:18 IST
गौ तस्करों के हौसले बुलंद, गौशाला में घुस गए; VIDEO #SubahSamachar
