वाराणसी में करोड़ों की कफ सिरप को किया गया जब्त, VIDEO

रोहनिया भदवर बाइपास पर एक गोदाम मे भारी मात्रा मे कफ सीरप पकड़ा गया। बुधवार को नारकोटिक्स विभाग लखनऊ ने रोहनिया पुलिस के साथ छापेमारी कर गोदाम का ताला तोड़ा था। गोदाम के अंदर टीम घुसी तो पेंट की बाल्टी के नीचे छिपाकर रखा गया था भारी मात्रा में कफ सिरप रखी गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वाराणसी में करोड़ों की कफ सिरप को किया गया जब्त, VIDEO #SubahSamachar