झज्जर: सेवा सुरक्षा कानून को लेकर ठेका कर्मचारियों ने दिया धरना
वित्तीय संस्थान ठेका कर्मचारी संघ से संबंधित भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर हरियाणा के सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के मुख्यालयों पर सेवा सुरक्षा कानून को लेकर सांकेतिक धरना दिया। झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के गुरुग्राम रोड स्थित मुख्यालय पर बैंक में कार्यरत सभी अनुबंधित कर्मचारी एकत्रित हुए। कर्मचारियों ने विकास अधिकारी प्रियवृत डबास के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विकास अधिकारी प्रियवृत डबास ने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी की मांगें सरकार तक अवश्य पहुंचाई जाएगी। जिला संयोजक पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि सेवा सुरक्षा कानून के अंतर्गत पात्र कर्मचारियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानून की अधिसूचना तथा मुख्य सचिव के पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि 15 अगस्त 2019 से पूर्व कार्यरत कर्मचारियों को इस कानून का लाभ दिया जाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:55 IST
झज्जर: सेवा सुरक्षा कानून को लेकर ठेका कर्मचारियों ने दिया धरना #SubahSamachar
