गजरौला क्षेत्र में प्रदूषित पानी लोगों के लिए त्रासदी:धर्मपाल

भाकियू संयुक्त मोर्चा के प्रदूषण के खिलाफ चल रहे बेमियादी धरने में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य धर्मपाल सिंह खड़गवंशी ने कहा कि क्षेत्र का प्रदूषित पानी लोगों के लिए त्रासदी से कम नहीं है। मगर हैरत की बात यह है प्रशासनिक अफसरों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी चुप्पे साधे हुए हैं। सभी को किसानों की उपेक्षा महंगी पड़ेगी। भाकियू संयुक्त मोर्चा के शहवाजपुर डोर में चल रहे बेमियादी धरने पर शनिवार को जिला पंचायत सदस्य ने पहुंच कर समर्थन दिया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यहां पर इंदौर जैसी घटना न हो, इसके लिए प्रदूषित पानी पर रोक जरूरी है। मोर्चा के मुख्य सचिव अरुण सिद्धू, सीपी सिंह, रिंकू सागर, अमरजीत देओल ने भी संबोधित किया। आजम खान, दिनेश सिंह, मंसूर अली, सुरेश सिंह, ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गजरौला क्षेत्र में प्रदूषित पानी लोगों के लिए त्रासदी:धर्मपाल #SubahSamachar