Jammu: विजयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली विरोध रैली, मनरेगा नाम परिवर्तन पर जताया आक्रोश
कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सरकार के खिलाफ विजयपुर में एक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी करने और नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट को कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने पर कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बबल गुप्ता, में काफी संख्या में जुलूस में शामिल कांग्रेसी केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनरेगा का नाम बदलने का विरोध कर रहे थे। कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को जिस तरह से बदनाम किया गया उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए। नेताओं ने कहा कि देशव्यापी यह प्रदर्शन तब तक चलेगा जब तक भाजपा माफी नहीं मांगती।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:25 IST
Jammu: विजयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली विरोध रैली, मनरेगा नाम परिवर्तन पर जताया आक्रोश #SubahSamachar
