कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
मऊ जिले के घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बृहस्पतिवार को कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कैंडल मार्च निकाला। दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम ब्लास्ट में मारे गए निर्दोष लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लोगों ने बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों के गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि निर्दोषों की हत्या मानवता पर कलंक है। देश की एकता और शांति के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर, हरेंद्र यादव,रमेशचंद पांडेय, संपत मौर्य, राधेश्याम बंधु, सतिराम यादव, शिवा कन्नौजिया, राहुल, पप्पू, अविनाश आदि शामिल थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 16:09 IST
कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि #SubahSamachar
