मनरेगा को खत्म करने की साजिश कर रही है सरकार, कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध, VIDEO
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) पर भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। शनिवार को गाजीपुर शहर के सकलेनाबाद स्थित पार्टी में जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भाजपा सरकार मनरेगा को बजट कटौती, भुगतान में देरी और काम की उपलब्धता घटाकर कागजों तक सीमित करना चाहती है। यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सेवा में लगी है और गांव के मजदूरों को बेरोजगारी, भूख और पलायन की ओर धकेल रही है। मनरेगा केवल रोजगार योजना नहीं बल्कि गरीबों का संवैधानिक अधिकार है। इस पर हमला लोकतंत्र और संविधान दोनों पर हमला है। मनरेगा कोऑर्डिनेटर आनंद राय ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर मनरेगा को खत्म करना चाहती है। मजदूरों को महीनों मजदूरी नहीं मिलती, काम के दिन घटाए जाते हैं और गांव के गरीबों को अपमानित किया जाता है। यह सरकार गरीबों की नहीं, कारपोरेट घरानों की सरकार है। कांग्रेस इस अन्याय को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। प्रेस वार्ता में संदीप विश्वकर्मा, रविकांत राय, जनक कुशवाहा, अजय कुमार श्रीवास्तव एवं चंद्रिका सिंह आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:41 IST
मनरेगा को खत्म करने की साजिश कर रही है सरकार, कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध, VIDEO #SubahSamachar
