युवाओं को पार्टी से जोड़ने कांग्रेस का टैलेंट हंट अभियान शुरू

युवाओं को पार्टी से जोड़ने और मीडिया प्लेटफार्म पर मजबूती से अपनी बात रखने के लिए कांग्रेस ने टैंलेंट हंट अभियान शुरू किया है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर मीडिया टैलेंट हंट अभियान के एआईसीसी के समन्वयक एवं पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि स्क्रीनिंग और इंटरव्यू सहित कई अन्य चरणों से गुजरने के बाद पार्टी की नीतियों में विश्वास रखने वालों को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा। वीरवार को कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी के निर्देशन में करीब एक माह से यह अभियान पूरे देश में चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 08:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


युवाओं को पार्टी से जोड़ने कांग्रेस का टैलेंट हंट अभियान शुरू #SubahSamachar