रेवाड़ी में मनरेगा योजना को लेकर कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस के एससी डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष रमेश ठेकेदार की अगुवाई में गढ़ी बोलनी रोड स्थित उनके कार्यालय पर मनरेगा योजना को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा का नाम बदलना नहीं, बल्कि इस योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की सोची-समझी साजिश की जा रही है। वहीं, एससी डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष रमेश ठेकेदार ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस की ऐतिहासिक देन है और इसे कमजोर या खत्म करने की कोई भी कोशिश संविधान और सामाजिक न्याय पर सीधा हमला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस मनरेगा के नाम में बदलाव और किए गए संशोधनों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मनरेगा से छेड़छाड़ और मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को तुरंत बंद नहीं किया गया, तो कांग्रेस एससी डिपार्टमेंट सड़कों पर उतरकर लगातार 45 दिन तक आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों का हक छीनने नहीं देगी और आखिरी दम तक इस लड़ाई को लड़ेगी। इस मौके पर एससी डिपार्टमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल फांडन, प्रधान मीर सिंह चावरिया, खूबराम (पूर्व सरपंच नंदरामपुर बास), राजेंद्र गहलोत, मामराज, रविदत्त, गौरीशंकर, इंद्रजीत, सुदेश, हरिरास सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:58 IST
रेवाड़ी में मनरेगा योजना को लेकर कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस #SubahSamachar
