VIDEO: बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलटा कंक्रीट मिक्सर कैप्सूल, चालक घायल

चौमुहां। थाना जैंत क्षेत्र के अंतर्गत जैंत-रामताल मार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वासुदेव एलीमेंट के समीप एक अनियंत्रित कंक्रीट मिक्सर कैप्सूल ट्रक सड़क किनारे बम्बे में पलट गया। यह दुर्घटना सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुई। हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंक्रीट मिक्सर कैप्सूल ट्रक रामताल की दिशा से आ रहा था। तभी अचानक सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के फेर में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और भारी-भरकम ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग और राहगीर मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक के केबिन में फंसे घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि चालक को गंभीर चोटें नहीं आईं। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भारी-भरकम मिक्सर ट्रक को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए प्रशासन और स्थानीय स्तर पर काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः दो बड़ी हाइड्रोलिक क्रेन बुलाई गईं, जिनकी मदद से काफी घंटों की कोशिश के बाद ट्रक को सीधा कर बाहर निकाला जा सका।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलटा कंक्रीट मिक्सर कैप्सूल, चालक घायल #SubahSamachar