VIDEO : बोले सीएमओ- सरकारी अस्पतालों में एड्स की नि:शुल्क जांच और दवाएं उपलब्ध हैं
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जिला स्तरीय मेगा कैंप का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसमें जन जागरूकता बढ़ाने के लिए कुष्ठ रोग,आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पंचायत विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से स्टॉल लगाया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा और संगिनी को सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. वाईके राय ने कहा कि एड्स रोग से ग्रसित व्यक्तियों को निशुल्क जांच व दवाएं पं. कमलापति त्रिपाठी सहित सभी सरकारी अस्पतालों पर उपलब्ध है। जिससे हर तरह की सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जो कि एड्स की बीमारी को पहले से सुनते और समझते आ रहे हैं लेकिन एक विडंबना यह भी रही की एड्स के बारे में इतनी भ्रांतियां हमारे समाज में हैं। इसको दूर करने का प्रयास हम इन कैंपों के माध्यम से करते हैं। कहा कि आशा, संगिनी और स्वास्थ्यकर्मियों से बहुत ही आशा है कि वे जन जागरूकता के माध्यम से समाज के कोने-कोने तक पहुंच कर इस गंभीर बीमारी को दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर जिला क्षय अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियामताबाद डॉ रविकांत सिंह, चंद्रशेखर मजूमदार, संजय कुमार काउंसलर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रतिभा सिंह, एआरओ आशीष राय, कुंदन सिंह, कमलेश कुमार, नवीन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:33 IST
बोले सीएमओ- सरकारी अस्पतालों में एड्स की नि:शुल्क जांच और दवाएं उपलब्ध हैं #SubahSamachar