रोहतक में नागरिक अस्पताल के वार्डों में चला सफाई अभियान

नागरिक अस्पताल के वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रदेशभर के अस्पतालों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में वार्डों, शौचालयों व इमरजेंसी में सोमवार को सफाई की गई। स्वच्छ अस्पताल, स्वस्थ हरियाणा संकल्प के तहत दो से आठ नवंबर तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की तरफ से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत हर संस्थान में वार्ड, आपातकालीन कक्ष, शौचालय, प्रयोगशाला और प्रतीक्षा कक्षों की नियमित सफाई होगी। विभाग की तरफ से गतिविधी का रिकॉर्ड व फोटोग्राफी भी विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रोहतक में नागरिक अस्पताल के वार्डों में चला सफाई अभियान #SubahSamachar