झज्जर में नप ने बुलडोजर से पक्के स्लैब तोड़कर करवाई नालों की सफाई
शहर में आंबेडकर चौक से छिक्कारा चौक मार्ग पर नगर परिषद ने नालों की सफाई का अभियान शुरू किया। बुधवार सुबह दुकानें खुलने से पहले ही नप ने दुकानों के बाहर बने पक्के स्लैब बुलडोजर से तुड़वा दिए और फिर सफाई शुरू की। इस कारण दुकानों के आगे गंदगी जमा हो गई। नालों की सफाई करने के बाद गंदगी का उठान नहीं होने के चलते दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, नगर परिषद अधिकारी ने नालों से निकाले गए कूडे को सूख जाने के बाद उठाने की बात कही। नगर परिषद ने इस बार जनवरी माह में ही बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात दिलाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए नगर परिषद की तरफ से शहरी क्षेत्र में नालों की सफाई करने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद ने बुधवार को सुबह आंबेडकर चौक से छिक्कारा चौक मार्ग पर एक तरफ के नाले की सफाई करने का काम शुरू किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:40 IST
झज्जर में नप ने बुलडोजर से पक्के स्लैब तोड़कर करवाई नालों की सफाई #SubahSamachar
