गाजियाबाद में मचा हड़कंप: बैंक्वेट हॉल की लिफ्ट में फंसा सफाईकर्मी का सिर, सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत

पटेल नगर स्थित रेड के वेलवेट बैंक्वेट हाल की सामान ढोने वाली लिफ्ट में शुक्रवार की सुबह एक सफाईकर्मी का सिर फंसने से मौत हो गई। सिहानी गेट थाना पुलिस ने घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि रेड के वेलवेट बैंक्वेट हाल के मैनेजर ने थाना पुलिस को सूचना दी कि लिफ्ट के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। शव की पहचान शिव कुमार(24) निवासी भटैल, जनपद हापुड़ के रूप में हुई। घटना स्थल पर मौजूद महेंद्र निवासी नंदग्राम ने बताया कि शिवकुमार बृहस्पतिवार की दोपहर बैंक्वेट हाल में सफाई कार्य के लिए बुलाया गया था। इसके साथ अन्य सफाईकर्मी भी काम कर रहे थे। आंशका जताई जा रही है कि लिफ्ट ऑन करके शिवकुमार सही तरीके से लिफ्ट में सवार नहीं हो सका। दीवार और लिफ्ट के बीच उसकी गर्दन फंस गई। जिसके चलते ओवरलोड होकर लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट पर सुरक्षा के लिए कवर लगा था। ऐसे में शिवकुमार को कोई नहीं देख सका। शाम को काम निबटाकर ठेकेदार और अन्य सहकर्मियों ने शिवकुमार की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। शुक्रवार को जब कर्मचारी बैंक्वेट हाल में पहुंचे तो शिवकुमार का शव लिफ्ट के नीचे पड़ा मिला। शव का दाहिना कान कट चुका था और इसी साईड से दीवार से मुंह कुचलने के भी निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि रात में किसी समय शव लिफ्ट से नीचे आ गिरा। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल के नमूने लिए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद में मचा हड़कंप: बैंक्वेट हॉल की लिफ्ट में फंसा सफाईकर्मी का सिर, सफाईकर्मी की दर्दनाक मौत #SubahSamachar