VIDEO: क्रिसमस नजदीक आते ही बाजारों में रौनक, इलेक्ट्रॉनिक सांता की बढ़ी मांग
क्रिसमस जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों में चमक, संगीत और उत्साह बढ़ता जा रहा है। सतरंगी रोशनी से जगमगाते गिरजा घरों की खूबसूरती सातवें आसमान पर है। जिंगल बैल की मधुर धुनें और सांता क्लॉज की मुस्कुराती मौजूदगी हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींच रही है। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सांता ने बच्चों के चेहरों की खिलखिलाहट बढ़ा दी है। इलेक्ट्रॉनिक सांता लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। इसमें इस कदर सजीवता है कि तमाम लोग इसे असली समझने की भूल कर जाते हैं। करीब छह फुट के इलेक्ट्रॉनिक सांता का वजन 20 किलो के आसपास है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 14:36 IST
VIDEO: क्रिसमस नजदीक आते ही बाजारों में रौनक, इलेक्ट्रॉनिक सांता की बढ़ी मांग #SubahSamachar
