Kullu: कुल्लू जिले में दो माह होगी बच्चों की देखभाल, घर-घर बांटे जाएंगे जिंक टेबलेट और ओआरएस के पैकेट
जिला कुल्लू में दो माह तक बच्चों की देखभाल की जाएगी। जिला के पांचों स्वास्थ्य खंडों जरी, नग्गर, बंजार, आनी और निरमंड में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को जिंक और ओआरएस के पैकेट के वितरित किए जाएंगे। जिला में एक मई से 30 जून तक सघन डायरिया अभियान चलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:05 IST
Kullu: कुल्लू जिले में दो माह होगी बच्चों की देखभाल, घर-घर बांटे जाएंगे जिंक टेबलेट और ओआरएस के पैकेट #SubahSamachar