अमर उजाला जूनियर शतरंज: प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्यादे से दी राजा को मात
अमर उजाला की ओर से आयोजित जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 सोमवार को ग्रेटर नोएडा के एक, दादरी के एक व ग्रेनो के एक स्कूल में हुई। ग्रेनो के श्योरान इंटरनेशनल स्कूल, दादरी से तिलपता स्थित डिफेंस पब्लिक स्कूल और ग्रेनो वेस्ट स्थित श्री राम यूनिवर्सल स्कूल के विद्यार्थियों ने शह-मात के खेल में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीनियर व जूनियर कैटेगरी में दो-दो खिलाड़ियों ने अपना स्थान ग्रैंड फिनाले के लिए पक्का किया हैँ। इस प्रतियोगिता में सभी मानक और दिशानिर्देश उत्तर प्रदेश शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की देखरेख में पूरे किए जा रहे है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 20:47 IST
अमर उजाला जूनियर शतरंज: प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्यादे से दी राजा को मात #SubahSamachar
