VIDEO : चंदौली में बाल मजदूरी गिरोह का भंडाफोड़, छोटी उम्र में बड़ी फैक्टरियों में काम करने जा रहे नौ नाबालिग पकड़े गए, तीन ट्रेनों से कराया मुक्त

छोटी उम्र में बड़ी फैक्टरियों में काम करने निकले नौ नाबालिग पीडीडीयू जंक्शन पर पकड़े गए। आरपीएफ, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन, चाइल्ड लाइन और एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की टीम ने मंगलवार को दो ट्रेनों से नौ नाबालिगों को पकड़ लिया। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बिहार और झारखंड से नाबालिगों को काम कराने के लिए तस्कर महानगरों को ले जा रहे थे। आरपीएफ पीडीडीयू के निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि संयुक्त टीम की ओर से स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सुबह साढ़े आठ बजे प्लेटफार्म संख्या सात पर गरबा एक्सप्रेस पहुंची। आरपीएफ एसआई अर्चना मीना, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने जब इसकी जांच की तो ट्रेन में सवार चार नाबालिग मिले। बात करने पर पता चला कि झारखंड के चतरा जिले के जयपुर निवासी सहदेव कुमार के साथ चारों गुजरात के फैक्टरी में काम करने जा रहे है। इस पर चारों को नीचे उतारा गया और सहदेव को हिरासत में लिया गया। इसके बाद सुबह नौ बजे अगरतला रानी कमलापति स्पेशल फेयर प्लेटफार्म संख्या आठ पर पहुंची। इसमें जांच करने पर दाे नाबालिग मिले जो विपिन कुमार निवासी भटोलिया थाना मानसी जिला खगड़िया बिहार के साथ भोपाल जा रहे थे। बाल तस्करी के मामले में नाबालिगों को ट्रेन से उतार कर विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पीछे ही प्लेटफार्म संख्या सात पर सियालदह अजमेर एक्सप्रेस पहुंची। इसमें तीन नाबालिग मिले। ये प्रद्युम्न चौहान निवासी आईलाए पटनवा थाना चांद जिला कैमूर बिहार के साथ फैक्टरी में काम करने जा रहे थे। नाबालिगों को ट्रेन से उतार कर कर तस्कर प्रद्युम्न को हिरासत में लिया गया। तीनों तस्करों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम के हवाले कर दिया गया। आगे की कार्रवाई एएचटीयू करेगी। वहीं ट्रेन से उतारे गए नाबालिगों को चाइल्ड के हवाले कर दिया गया। चाइल्ड लाइन की टीम नाबालिगों को उनके घर तक पहुंचाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चंदौली में बाल मजदूरी गिरोह का भंडाफोड़, छोटी उम्र में बड़ी फैक्टरियों में काम करने जा रहे नौ नाबालिग पकड़े गए, तीन ट्रेनों से कराया मुक्त #SubahSamachar