छठ पूजा महोत्सव...धर्मनगरी में दूसरे दिन हुआ खरना, व्रतियों में दिखा उत्साह और श्रद्धा

उत्तराखंड के पवित्र शहर हरिद्वार स्थित कनखल में छठ पूजा महोत्सव के दूसरे दिन खरना कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। यह कार्यक्रम पूर्वांचल जन जागृति संस्था के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों व्रती महिलाओं ने भाग लिया। छठ पूजा, जो मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल क्षेत्र की लोकप्रिय पर्व है, हरिद्वार में भी प्रवासी समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाई जा रही है। खरना छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान का दूसरा दिन होता है, जिसमें व्रती सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जला उपवास रखते हैं और शाम को खीर बनाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


छठ पूजा महोत्सवधर्मनगरी में दूसरे दिन हुआ खरना, व्रतियों में दिखा उत्साह और श्रद्धा #SubahSamachar