Chamoli: लोहाजंग में पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले का हुआ आगाज
पर्यटन नगरी लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व शेर सिंह दानू की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेला का हुआ आगाज। मेले के शुभारम्भ में कला मंच के कलाकारों, ममंल, शिक्षण संस्थाओं के द्वारा गढवाली, कुमाऊनी व जौनसारी लोकगीत व लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। पांच दिवसीय मेले में लोगों ने स्थानीय उत्पाद की खरीदारी की, वही कई विभागों ने स्टाल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पांच दिवसीय मेले में साइकलिंग, बालीवाल, कैरम, शतरंज, दौड, रस्सा कस्सी, कुर्सी दौड प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं मेले में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सम्मानित होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:38 IST
Chamoli: लोहाजंग में पांच दिवसीय सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले का हुआ आगाज #CityStates #Chamoli #SubahSamachar
